संपादक : प्रोफ़ेसर हेमंत जोशी
E-mail : hkjoshi[at]nic[dot]in
संचार माध्यम [ISSN-2321:2608] भारतीय जन संचार संस्थान की मीडिया और उससे जुडे मुददों पर हिंदी में प्रकाशित होने वाली एक अग्रणी शोध पत्रिका है। इसका प्रकाशन 1980 में प्रारंभ हुआ था और आज यह हिन्दी भाषा में मीडिया से संबंधित विविध विषयों पर विभिन्न प्रकार के विचारों, टिप्पणियों और शोध पत्रों की अभिव्यक्ति और प्रकाशन का प्रमुख मंच है। संचार माध्यम में मीडिया से संबंधित सभी प्रकार के विषयों पर अकादमिक शोध और विश्लेषण प्रकाशित होते हैं। हिन्दी के अतिरिक्त अन्य भारतीय एवं विदेशी भाषाओं के शोध पत्रों को अनुवादित करके प्रकाशित किया जाता है।
शोध-पत्र जमा करने के दिशा-निर्देश –
- शोध-पत्र एम.एस वर्ड में मंगल या क्रतिदेव फॉण्ट में 14 पॉइंट साइज़ में टंकित कर hkjoshi@nic.in पर ई-मेल करें.
- शोध-पत्र लिखते समय संदर्भों का स्पष्ट उल्लेख करें. पुस्तक का संदर्भ, पत्र-पत्रिका का सन्दर्भ, प्रकाशन वर्ष एवं संस्करण का अंकित होना अनिवार्य है. सन्दर्भ के लिए ए.पी.ए (APA 6th Edition) शैली का उपयोग करें. यह अनिवार्य है.
- शोध-पत्र पूर्ण रूप से मौलिक होना चाहिए, जिसका घोषणा-पत्र संलग्न होना चाहिए अन्यथा शोध पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा.
- शोध-पत्रों का प्रकाशन पूरी तरह से संपादन मंडल पर निर्भर है. संपादन-परिषद् के संतुष्ट होने पर ही शोध-पत्र प्रकाशित किया जायेगा.
- शोध-पत्र के आरम्भ में शोध-सारांश (अधिकतम 100 शब्द) तथा अंत में निष्कर्ष अवश्य लिखें.
- समस्त शोध-पत्रों का सर्वाधिकार ‘संचार माध्यम’ के पास सुरक्षित है.
- पत्रिका में प्रकाशित सभी शोध-पत्र के पुनर्प्रकाशन के लिए सम्पादक से अनुमति लेना आवश्यक होगा.
- शोध-पत्रिका में प्रकाशित सभी पत्रों के विचार लेखकों के अपने हैं. इससे संपादन-मंडल का सहमत होना अनिवार्य नहीं है.
- पुस्तक समीक्षा के लिए पुस्तकें सहायक संपादक के नाम भारतीय जन संचार संस्थान, न्यू जेएनयू कैम्पस अरूणा आसफ अली मार्ग,नई दिल्ली-110067 पर भेजें।
संपादकीय परामर्श मंडल :
प्रो.संजयद्विवेदी, महानिदेशक; श्री रामकृपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार;
श्री राहुल जलाली, वरिष्ठ पत्रकार; प्रोफेसर विजय परमार, संपादक, कम्युनिकेटर;
श्री के. सतीशनंबूदिरीपाद, अतिरिक्त महानिदेशक प्रोफेसर हेमंत जोशी, विभागाध्यक्ष, हिंदी एवं उर्दू पत्रकारिता।